*वसीयत और नसीहत*
एक दौलतमंद इंसान ने अपने बेटे को वसीयत देते हुए कहा,
*”बेटा मेरे मरने के बाद मेरे पैरों में ये फटे हुऐ मोज़े (जुराबें) पहना देना, मेरी यह इक्छा जरूर पूरी करना ।*
पिता के मरते ही नहलाने के बाद, बेटे ने पंडितजी से पिता की आखरी इक्छा बताई ।
*पंडितजी ने कहा: हमारे धर्म में कुछ भी पहनाने की इज़ाज़त नही है ।*
पर बेटे की ज़िद थी कि पिता की आखरी इक्छ पूरी हो ।
बहस इतनी बढ़ गई की शहर के पंडितों को जमा किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला ।
*इसी माहौल में एक व्यक्ति आया, और आकर बेटे के हाथ में पिता का लिखा हुअा खत दिया, जिस में पिता की नसीहत लिखी थी*
“मेरे प्यारे बेटे”
*देख रहे हो..? दौलत, बंगला, गाड़ी और बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और फॉर्म हाउस के बाद भी, मैं एक फटा हुअा मोजा तक नहीं ले जा सकता ।*
*एक रोज़ तुम्हें भी मृत्यु आएगी, आगाह हो जाओ, तुम्हें भी एक सफ़ेद कपडे में ही जाना पड़ेगा ।*
*लिहाज़ा कोशीष करना,पैसों के लिए किसी को दुःख मत देना, ग़लत तरीक़े से पैसा ना कमाना, धन को धर्म के कार्य में ही लगाना ।*
*क्यूँकि अर्थी में सिर्फ तुम्हारे कर्म ही जाएंगे”।*
*इसको गोर से पढ़ो दोस्तों*
इन्सान फिर भी धन की लालसा नहीं छोड़ता, भाई को भाई नहीं समझता, इस धन के कारण भाई मां बाप सबको भूल जाता है अंधा हो जाता है
Month: July 2016
हिंदी चुटकुले जोक्स – लडकी — सिगरेट छोड
लडकी — सिगरेट छोड दो !
लडका — छोड दिया !
लड़की –बियर पीना छोड दो !
लडका — छोड दिया !
लडकी — गुड आज से रोज
सुबह शाम मंदिर जाना शुरू
कर दो ,,,,,,
लडका — ठीक है आज से रोज
मंदिर जाना शुरू ,,,,,,
लडकी — हाय जानू सो स्वीट
मुझसे शादी करोगे ?
लड़का — नही !
लड़की — क्यो ?
लडका — इतना सुधर गया हूं
अब तुम से अच्छी तो मिल ही
जायेगी !
Best Hindi Jokes – तुलसीदास बहुत ज्ञानी थे
तुलसीदास बहुत ज्ञानी थे, वे *आधार कार्ड* के बारे में पहले ही बता गए थे……..
“कलियुग केवल नाम *अधारा।*
सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा।
अर्थात,
कलियुग में *आधार कार्ड* से ही आपकी पहचान होगी। और समुंद्र से पार जाने के लिए पासपोर्ट भी तभी बनेगा जब आपके पास *आधार कार्ड* होगा।😃😃😃😃
मजेदार चुटकुले – बैंक में नव नियुक्त
बैंक में नव नियुक्त कैशियर से बैंक मैनेजर ने पूछा:
पैकेट और बण्डल में क्या फर्क होता है ?….जानते
हो ??
नया कैशियर – जी सर !
पैकेट सिगरेट का होता है…
और बण्डल बीड़ी का।
….मैनेजर को मिर्गी का दौरा पड़ा है, 😳 😳 😵 😨 जूता 👞 सुंघा रहे हैं। 😨 😲 कैशियर बिहार टॉपर बताया जा रहा है..।
😂 😂 😂 😜 😜
फनी हिंदी जोक्स – ये रेस्टोरेंट में खाने
ये रेस्टोरेंट में खाने के बाद जो कनस्तर भरके
सोंफ और मिश्री का बुक्का मारते हो ना !!
शास्त्रों में इसे ही “टुच्चापन” कहा है ।।
😂 😝 😜
Hindi Font 2 Lines Shayari – बहुत मसरुफ हो तुम भी बहुत
बहुत मसरुफ हो तुम भी…बहुत मसरूफ है हम भी,
तुम्हें खुदसे नही फुरसत..और हमें तुमसे फुरसत नहीं
मजेदार हिंदी जोक्स – महा कंजूस दादा को
महा कंजूस दादा को दाँत निकलवाने का खर्च
दाँत के डॉक्टर ने 1200 रुपए बताया।
दादा—” कोई सस्ता इलाज नहीं है डॉक्टर
साहब ? ”
डॉक्टर—” बिना एनेस्थेसिया के 300 रुपए में हो
जाएगा मगर दर्द बहुत सहना होगा। ”
दादा—” ठीक है डॉक्टर साहब, बिना
एनेस्थेसिया वाला कीजिए। ”
डॉक्टर ने किया। उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि,
दादा दर्द से ज़रा भी नहीं कराहा, बल्कि
मुस्कुराता ही रहा। काम होने के बाद
आश्चर्यचकित डॉक्टर ने 300 रुपए फीस भी नहीं
ली बल्कि, अपनी तरफ से उसे 500 रुपए का ईनाम
दिया कि, ऐंसा जाँबाज शख्स उसने जिंदगी में
नहीं देखा।
शाम को डॉक्टर्स क्लब में अन्य डॉक्टर्स के साथ
उसने दादा नामक पेशेंट की जाँबाजी का
किस्सा शेयर किया।
सारे डॉक्टर्स में से एक डॉक्टर उठा और
चिल्लाया—” अरे, वो दादा हरामखोर पहले
मेरे पास आया था। मैंने उसे एनेस्थेसिया दिया
और कहा कि, वो आधा घंटा बाहर इन्तजार करे।
आधे घंटे बाद जब मैंने उसे बुलाया तो पता लगा
कि, वो तो भाग गया है !!!!!!