सितारों से अपनी मांग में सजा लू
आसमानी रंग से चुनरिया रंगा लू
फूलों से थोड़ी सी रंगत चुरा लू
झूठा ही सही, कोई प्यारा सा ख्वाब मैं सजा लू
Month: February 2017
Mother Hindi Shayari – सब लोग घर पर ही
सब लोग घर पर ही होते हैं मग़र…
जब माँ घर पर नहीं होती तो घर सूना सूना क़्यो लगता हैं ?..
Chahat Hindi Shayari – बारिश की बूँदों में झलकती
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं..!!!
Zakhm Hindi Shayari – ज़ख्म ताज़ा हैं अभी यूँ
ज़ख्म ताज़ा हैं अभी यूँ न लगाओ मरहम
दर्द बढ़ जाता है कुछ और भी सहलाने से..
Inkaar Hindi Shayari – जब मुस्कराती हूँ तो वो
जब मुस्कराती हूँ तो वो प्यार बना देता है.
वो मेरी बातो को किताब बना देता है.
बातो मैं उसके जादू है
वो मेरे इनकार को इकरार बना देता है
Mother Hindi Shayari – जो माँगूँ वो दे दिया
जो माँगूँ वो दे दिया कर ए जिन्दगी,
कभी तो तू मेरी माँ जैसी बन जा !
Umeed Hindi Shayari – ना पूछना कैसे गुज़रता है
ना पूछना कैसे गुज़रता है पल भी तेरे बिना,
कभी देखने की हसरत में कभी मिलने की उम्मीद में..!!
Barsaat Hindi Shayari – नज़र ने नज़र से मुलाक़ात
नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली,
रहे दोनों खामोश पर बात करली,
मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया,
इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली
Til Hindi Shayari – उनकी नाक के नीचे जो
उनकी नाक के नीचे जो तिल सजाया है
लगता है कुदरत ने काला टीका लगाया है
Zindagi Hindi Shayari – कितना और बदलूँ खुद को
कितना और बदलूँ खुद को, जीने के लिए ऐ ज़िन्दगी .,
मुझमें थोडा सा तो मुझको बाकी रहने दे