सब पूछते है मुझसे मौहब्बत है क्या?
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ !!
Month: March 2017
Ruthna Hindi Shayari – पहले इस में इक अदा
पहले इस में इक अदा थी नाज़ था अंदाज़ था
रूठना अब तो तिरी आदत में शामिल हो गया
Badalna Hindi Shayari – बदल गया वक़्त..बदल गयी बातें…
बदल गया वक़्त..बदल गयी बातें…
बदल गयी मोहब्बत …
कुछ नहीं बदला तो वो है..
इन आँखों की नमी..और तेरी कमी..
Dua Hindi Shayari – हर दुआ हो कबूल हर
हर दुआ हो कबूल, हर आरजू हो पूरी,,
खुदा आपकी हर ख्वाहिश माँगने से पहले करे पूरी
Ranjish Hindi Shayari – Ishq Minat Kaash E Qarar
Ishq Minat Kaash E Qarar Nahe
Husan Majboor E Intizaar Nahe
Teri Ranjish Ki Intiha Maloom
Hasrtoo Ka Meri Shumaar Nahe
Ruthna Hindi Shayari – जाने कब जाएगी ये आदत
जाने कब जाएगी ये आदत मेरी
रूठना तुमसे और औरों से उलझते रहना….
Zakhm Hindi Shayari – जीवन में ज़ख्म बड़े नहीं
जीवन में ज़ख्म बड़े नहीं होते हैं;
उनको भरने वाले बड़े होते हैं;
रिश्ते बड़े नहीं होते हैं;
लेकिन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते हैं।
Chand Hindi Shayari – मुहब्बत में झुकना कोई अजीब
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं..
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए..
Attitude Hindi Shayari – दुश्मनों को सज़ा देने की
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।
Husn Hindi Shayari – अपने हुस्न के बाबत मुझ
अपने हुस्न के बाबत मुझ से पूछ लेना तुम
आइने को क्या मालूम आइने तो पत्थर हैं।