दिन हुआ है तो रात भी होगी..
हो मत उदास, कभी बात भी होगी..
इतने प्यार से दोस्ती की है..
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..
Month: April 2017
Khamoshi Hindi Shayari – मैं ख़ामोशी तेरे मन की….
मैं ख़ामोशी तेरे मन की….
तू अनकहा अल्फ़ाज़ मेरा..
Ruthna Hindi Shayari – तेरा बार बार रूठना मुझे
तेरा बार बार रूठना मुझे अच्छा लगता है…..।
पर क्या तुझे भी मेरा मनाना अच्छा लगता है।।
Ashq Hindi Shayari – बेवफ़ाई का मुझे जब भी
बेवफ़ाई का मुझे जब भी ख़याल आता है
अश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं
Begana Hindi Shayari – आपकी अदाओं ने बनाया है
आपकी अदाओं ने बनाया है इस कदर दीवाना
तभी तो बेगाना लगता है सारा जमाना।
Judai Hindi Shayari – तुझे चाहा तो इजहार न
तुझे चाहा तो इजहार न कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके
तूने मांगी भी तो अपनी जुदाई मांगी
और हम थे कि इन्कार न कर सके
Barsaat Hindi Shayari – आँख भर आई किसी से
आँख भर आई किसी से जो मुलाक़ात हुई
ख़ुश्क मौसम था मगर टूट के बरसात हुई
Khamoshi Hindi Shayari – लफ़्ज़ों के बोझ से थक
लफ़्ज़ों के बोझ से थक जाती है ज़ुबाँ कभी-कभी,
पता नहीं ख़ामोशी मज़बूरी है या समझदारी
Hasrat Hindi Shayari – हमको अब हसरत नहीं रही
हमको अब हसरत नहीं रही किसीको पाने की,
अब तो बस चाहत है मोहब्बत को भूल जाने की…
Attitude Hindi Shayari – नजर मे नजर मिलाकर यूं
नजर मे नजर मिलाकर यूं देखा न कर पगली
नजर मिलाते मिलाते कहीं दिल मे न उतर जाऊं