ऊँचे ऊँचे दरबारों से क्या लेना !
नंगे भूखे बेचारों से क्या लेना !
अपना मालिक अपना ख़ालिक अल्लाह है !
आती जाती सरकारों से क्या लेना !
Month: September 2017
Hindi Shayari 4 Line Mein – तेरे सुर्ख होंठों पर
तेरे सुर्ख होंठों पर ये लाली अच्छी नहीं लगती
तेरे हांथों में ये प्याली अच्छी नहीं लगती
ए बेवफा मत बदल अब तू ज़मीर अपना
तेरे दर की सवाली अब अच्छी नहीं लगती
Submitted By : Dev Kumar
2 Lines Hindi Shayari – Mulaqat Gar Ho Jaye
Mulaqat gr ho jay to kya kahna?
Ahsas bhi ho jay to kuchh km nhi hai.
Romantic Ghazal In Hindi – मुझे अब भी याद आता है.
वो आँखों का मेरी आँखों से मिलना फिर धीरे से मुस्कुरा देना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°किसी बात पर जोर से हसना फिर अगले ही पल पलकों को भिगो देना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°वो चुपके से मेरे पास आना फिर किसी की आवाज़ से भाग जाना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°किसी भी चीज़ का मुझे अपने हाथ से खिलाना फिर खुद खाना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°मेरे हाथ पर अपना नाम लिखना और उस मेहँदी का रंग जाना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°पहले मेरे जिस्म से लिपट जाना फिर जाने की जिद करना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°दिन भर बाते करना और रात को मेरे पास आकर खामोश हो जाना.
•मुझे अब भी याद आता है
°मेरा नाम अपनी ज़िन्दगी और अपना नाम”तरन्नुम” बताना.
•मुझे अब भी याद आता है.
Submitted By : °शाहरुख़ उस्मान देहलवी
Patriotic Poetry In Hindi – Kabhi To Watan Badlega
कभी तो बहार आएगी, कभी नूरे चमन बदलेगा !
ख़ुदा पे है यकीं इतना, कभी तो करम बदलेगा !
आएगा कभी होठों पे किलकारियों का मौसम भी,
यारो कभी तो ज़र्द चेहरे का, कुछ तो रंग बदलेगा !
हम आज तो बदनाम हैं पहचानता हमें कोई नहीं,
कभी तो दिल से लोगों के, वो पुराना भरम बदलेगा !
कुछ भी न बदला अब तक सब कुछ तो है वैसा ही,
जीता रहा इस आस में कि, कभी तो वतन बदलेगा !
शांती स्वरूप मिश्र
Inspirational Hindi Shayari – Waqt Kisi Ka Saga Nahi Hota
Waqt Kisi Ka Saga Nahi Hota Hai ARIF
Girgit Ki Tarah Rang Badalne Ka
Huner Hasil Hai Ise..
Submitted By : MUHAMMAD ARIF CHEETAL, Muzaffarnagar