Best hindi Jokes – साली बाथरूम से नहाकर निकली
साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसे देख रहा था।
साली (रोमांटिक मुड़ में)-इरादा क्या है? जीजा जी..
जीजा ने उठकर साली को थप्पड़ मार दिया,
मेरे गर्म किए पानी से क्यों नहाई।
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसे देख रहा था।
साली (रोमांटिक मुड़ में)-इरादा क्या है? जीजा जी..
जीजा ने उठकर साली को थप्पड़ मार दिया,
मेरे गर्म किए पानी से क्यों नहाई।
लड़की- मेरे पेट में तुम्हारे प्रेम की निशानी है, तुम्हारी कोई चीज है।
लड़का- लेकिन हमने तो आज तक किस भी नहीं किया।
लड़की- अरे तुमने मुझे चॉकलेट दी थी ना, वो मैंने खाई है, अभी पेट में है।
उल्फ़त, मुहब्बत, ग़म, अश्क, वफ़ा, अफ़साने…..
वो आई ही थी जिंदगी में सिर्फ उर्दू सिखाने….😃😍😜
कैसे बताऊं मेरी जिंदगी में तेरा क्या मोल है,,
मेरे बुखार-ए-इश्क का तू ही पेरासिटामोल है.
पत्नि, पति से लड़ रही थी….
पति ने तंग आकर अपनी सास को मोबाइल से मैसैज किया :
आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं चल रहा है,
इसके प्रोडक्शन में in-built कई त्रुटियाँ है जो मुझे
डिलीवरी के समय नहीं बताई गई थीं
अत: मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ….!
सास का तुरंत बिंदुवार प्रत्युत्तर आया :
1. वारंटी खत्म हो चुकी है
2. रिफंड या एक्सचेंज जैसी कोई
पोलिसी नहीं हैं
3. प्रोडक्ट की परफोरमंस बेहतर
करना आपके ही हाथ में हैं
4. प्रोडक्ट को यूज करने के नियम
कायदे और सावधानियाँ
डिलिवरी से पूर्व आपको
फेरों के समय स-विस्तार बता दिये गये थे
5. अब वैसे भी कंपनी ने नया
प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया हैं
अतः इसी प्रोडक्ट से “Handle With Care”
के साथ जीवन यापन करने की सलाह दी जाती है…!
शुभेछु
आपकी सास ,
आख़िरी सांस तक
पत्नी ICU में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था।
डॉक्टर बोला:
‘हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर वह कुछ बोल ही नहीं रही है।
शायद कोमा में है। अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।’
पति बोल उठा:
‘सिर्फ 40 की ही तो है अभी…’
तभी एक चमत्कार दिखा ।
ECG और धड़कन बड़ने लगी,
पत्नी की उंगली हीली, होंठ हिले
और आवाज आई “36 की।
पति :- “मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना…”
पत्नि :– “ठीक है..!!!”
पति ने 10 मिनिट बाद पूछा “मेरी शर्ट प्रेस हो गई…”
पत्नि :- “नहीं….”
पति :- ” क्यों…!!!!!”
पत्नि :- ” उल्टी नहीं आ रही है…”
समझदार ठोको लाइक !!
पत्नी ने पति को कहा:
प्लीज मेरी तरफ मुँह करके सो जाओ……
मुझे डर लग रहा है…..
हस्बैंड:
अच्छा!! बस अपनी ही चिंन्ता है …..
मैं भले ही डर डर के मर जाऊँ !
पति ने गुस्से से बोला:-
तुम्हें खाना नहीं बनाना आता क्या?
ये क्या गोबर जैसा बना रखा है???
पत्नी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया:-
हाय राम, तुमने क्या सारी चीजें चख रखी हैं?
पत्नी (पति से)- तुम्हें मेरे रिश्तेदार पसंद नहीं.? पति (पत्नी से)- क्या बात कर रही हो जान ! मुझे अपनी सास से अच्छी तुम्हारी सास लगती है?