यार पहलू में है.. तन्हाई है,
कह दो निकले
आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी..!!
Category: Hasrat Shayari
Hasrat Hindi Shayari – सारी जिन्दगी एक ही हसरत
सारी जिन्दगी एक ही हसरत रही दिल में,
काश की अपनों में कोई तो अपना होता
Hasrat Hindi Shayari – यूँ हर इक शख़्स को
यूँ हर इक शख़्स को हसरत से तका करता हूँ
मेरी पहचान का कोई न रहा हो जैसे
Hasrat Hindi Shayari – हमको अब हसरत नहीं रही
हमको अब हसरत नहीं रही किसीको पाने की,
अब तो बस चाहत है मोहब्बत को भूल जाने की…
Hasrat Hindi Shayari – कितनी हसरत थी तुझे पास
कितनी हसरत थी तुझे पास बिठा कर रोते
अब ये भी तो मुश्किल है तेरे सामने रोयें कैसे
Hasrat Hindi Shayari – मिट जाने की एक हसरत
मिट जाने की एक हसरत सी हैं…
जिंदगी मुझे तुझ से अब नफ़रत सी हैं…
Hasrat Hindi Shayari – तुम्हें बांध सकूँ ये बस
तुम्हें बांध सकूँ ये बस में नहीं मेरे..
तुमसे बंध जाऊ ये हसरत जरुर है… .
Hasrat Hindi Shayari – रोकना मेरी हसरत थी जाना
रोकना मेरी हसरत थी जाना उसकी मजबूरी
वो मेरी हसरतें तोड़ जाता है अकसर मजबूरी के चलते
Hasrat Hindi Shayari – न पूँछ मेरे सब्र की
न पूँछ मेरे सब्र की इंतिहा कहाँ तकहै
तू सितम करले,तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ाकी उम्मीद जिन्हे होगी,उन्हे होगी
हमेतो देखनाहै,तू बेवफ़ा कहा तकहै
Hasrat Hindi Shayari – मेरे पास लफ्ज़ नही बाते नही
मेरे पास लफ्ज़ नही
बाते नही
शिकायते नही
बस एक हसरत है के
तेरे सीने से लग कर
तेरी धड़कने सुनूँ…!!!