चले आते हो बिना वजह खयालो मे,
एक वजह तो बताते दूर होने की..!!
Category: Missing You Shayari
मिस यू शेर ओ शायरी – तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी
तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी नही सुनता….!!
जब आता है तो बस आता ही चला जाता है….!!
मिस यू शायरी – ऐ जिंदगी तू सच में बहुत
ऐ जिंदगी तू सच में बहुत ख़ूबसूरत है,
फिर भी तू, उसके बिना अच्छी नहीँ लगती…
याद आने पर शायरी – खूशबू की जंजीरो से सितारो की हदो
खूशबू की जंजीरो से
सितारो की हदो तक…
इस शहर मे सब कुछ है सिर्फ
तेरी कमी है.!!!
मिसिंग यू शेर ओ शायरी – तुम्हारे बगैर ये वक़्त
तुम्हारे बगैर ये वक़्त, ये दिन और ये रात….!!
जान मेरी….!!
गुजर तो जाते हैं मगर, गुजारे नहीं जाते….!!!
Missing You Love Shayari In 2 Lines – Halaat Kya The Tum Bin
तुम सुनो तो बतायें ज़ज़्बात क्या थे सारा दिन,
तुम समझो तो समझाये हालात क्या थे तुम बिन.!!
Submitted By : Sneha Bisht
आप की याद में शायरी – दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना |
हिंदी शायरी मिस यू – काश कोई एक रात ऐसी भी
काश कोई एक रात ऐसी भी आ जाये,
नींद आ जाये पर तेरी याद न आये…
याद करते हुए शायरी – यह दुनिया भर के झगड़े
यह दुनिया भर के झगड़े, घर के किस्से, काम की बातै ,,,,
बला हर एक टल जाऐ अगर तुम मिलने आ जाऔ।
मिसिंग यू शायरी हिंदी में – एक तू मिल जाती, इतना काफ़ी
एक तू मिल जाती, इतना काफ़ी था,
सारी दुनियाँ के तलबगार नहीं थे हम..!!