Best Hindi Shayari – धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
काश मेरी जिन्दगी में भी
वो खूबसूरत पल आ जाए…
कि मेरी शायरी पढ़ते पढ़ते
किसी को मुझसे प्यार हो जाए…!!
Submitted By : Sneha Bisht
Ilzaam Lagane Se Koi Gunehgar Nahi Hota
Hawa Ke Jhonke Se Bikhar Jaye Wo Pyaar Nahi Hota
Wo Kya Khaak Mohabbat Karenge ARIF
Pyaar Par Apne Jinhe Aitbaar Nahi Hota
Submitted By : Mohd.Arif “Cheetal”
इक तू, तेरी जुस्तजू और प्यार तेरा ।
कहीं मार न डाले दिलबर इंतज़ार तेरा ।
Jane Kis Baat Ki Mujhko Saja Deta Hai
Meri Hasti Hui Ankhon Ko Rula Deta Hai
Ek Muddat Se Khabar Bhi Nahi Teri
Koi Is Tarah Bhi Kya Apne Pyar Ko Bhula Deta Hai
करोगे याद एक दिन इस प्यार के ज़माने को
चले जायेंगे जब हम कभी न वापस आने को
चलेगा महफ़िल में जब ज़िक्र हमारा कोई
तो तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आंसू बहाने को
सितम को हमने बेरूख़ी समझा,
प्यार को हमने बंदगी समझा,
तुम चाहे हमे जो भी समझो,
हमने तो तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा.
मेरी आधी फिक्र,आधे ग़म तो यूँही मिट जाते हैं…
जब प्यार से तू मेरा हाल पूछ लेती है!!
Pyaar Ka Daava Karne Wale Hum Ne Dekhe Hain faraz…..!
Jinhen Hum Aziz To Hain Magar Apni Masrofiyat K Baad.