Religious Hindi Shayari – ऊँचे ऊँचे दरबारों से क्या लेना !

ऊँचे ऊँचे दरबारों से क्या लेना !
नंगे भूखे बेचारों से क्या लेना !
अपना मालिक अपना ख़ालिक अल्लाह है !
आती जाती सरकारों से क्या लेना !

Inspirational Hindi Bhajan – सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी

आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं,
सामान सो बरस का है, पल की खबर नहीं।

सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी,
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी।

छोटो सा तू, कितने बड़े अरमान तेरे,
मिट्टी का तु, सोने के सब सामन हैं तेरे।
मिट्टी की काया मिट्टी में जिस दिन समाएगी,
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी॥

पर तोल ले, पंची तू पिंजरा तोड़ के उड़ जा,
माया महल के सारे बंधन छोड़ के उड़ जा।
धड़कन में जिसदिन मौत तेरी गुनगुनायेगी,
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी॥

काहे करे नादान तू दुनिया में नादानी,
काया तेरी यह राजसी है राख हो जानी।
‘राजेंदर’ तेरी आत्मा विदेह जायेगी,
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी॥

Dharmik Shayari In Hindi – पल पल हर पल तुमको पुकारू

पल पल हर पल तुमको पुकारू
जनम जनम से बाट निहारु
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..


Dharmik Shayari – ना गिनकर देता है

ना गिनकर देता है,
ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा ‘श्याम’ देता है,
दिल खोल कर देता है।…..

जै श्री राधे कृष्ण!!!!!!!!!!


Religious Shayari – बाबा तेरे चरणों की, साईं तेरे चरणों की

बाबा तेरे चरणों की, साईं तेरे चरणों की ।
अगर धुल जो मिल जाए, सच कहता हु बस अपनी तक़दीर बदल जाए ॥

सुनते हैं तेरे रहमत दिन रात बरसती हैं ।
इस दया के सागर से एक बूंद जो मिल जाए ॥

ये मन बड़ा चंचल है इसे कैसे मैं समझाऊं ।
जितना इसे समझाऊं उतना ही मचल जाए ॥

नजरो से गिरना ना, चाहे जो सजा देना ।
नजरो से जो गिर जाए मुश्किल वो संभल पाए ॥

बस एक तमना है तुम सामने हो मेरे ।
तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए ॥

Religious Shayari – खाटु श्याम की महफिल को श्याम बाबा सजाते है

खाटु श्याम की महफिल को श्याम बाबा सजाते है
आते हैं वो ही जिनको मेरे बाबा बुलाते हैं
जिनका भरी दुनिया में कोई भी नहीं
उनको भी ” बाबा श्याम ” सीने से लगाते हैं

Religious Shayari – कौन कहता है कि मेरा ‘शिव’ प्यार नहीं करता…

कौन कहता है कि मेरा ‘शिव’ प्यार नहीं करता…
प्यार तो करता है मगर प्यार का इजहार नहीं करता…
मैनें देखा है दर पे माँगनें वालों को…
मेरा ‘शिव’ देने से इनकार नहीं करता….
भगवान शिव की जय


Krishna Bhajan – हे! मेरे कन्हैया… मेरा आपकी कृपा से

हे! मेरे कन्हैया…

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, (2)
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,


हैरान हे ज़माना, मंजिल भी मिल रही है (2)…
करता नहीं में कुछ भी, सब काम हो रहा है…
करते हो तुम कन्हैया…….

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज़ की कमी है,
किसी और चीज़ की अब, दरकार ही नहीं नहीं है…
तेरे साथ से गुलाम अब, गुलफाम हो रहा है…
करते हो तुम कन्हैया…….

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा प्यार कैसे पाऊ,
टूटी हुई वाणी से, गुणगान कैसे ग़ाऊ,
तेरी प्रेरणा से हे, ये नाम हो रहा है…
करते हो तुम कन्हैया…….

मुझे हर कदम कदम पर, तुने दिया सहारा,
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तुने करके एक इशारा,
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है…
करते हो तुम कन्हैया…….

तूफ़ान आंधियों में, तुने हे मुझको थामा,
तुम कृष्ण बन के आये, मैं जब बना सुदामा,
तेरा करम ये मुझपर, सरे आम हो रहा है…
करते हो तुम कन्हैया…….

करता नहीं मैं फिर भी, हर काम हो रहा हैं…
कन्हैया तेरी बदौलत, आराम हो रहा हैं…
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं…
करते हो तुम कन्हैया…….

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, (2)
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है…

1 2