कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें
उदास होने का कोई सबब नहीं होता
Category: Sad Shayari
Best Hindi Sad Shayari – हैरान हूँ मैं ख़ुद
हैरान हूँ मैं ख़ुद, अपने सब्र का पैमाना देखकर…*💕💕
*उसने याद नहीं किया, और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा….!!!!* 💕💕
Best Hindi Sad Shayari – मुझसे नहीं कटती अब
मुझसे नहीं कटती अब
ये उदास रातें.,
कल सूरज से कहूँगी …
.
.
मुझे साथ लेकर डूबे.!!
Best Hindi Sad Shayari – काँपते हाथों से
काँपते हाथों से बंद किये थे कभी किवाड़ जिसके,
देख तेरा वही टूटता मकान हूँ मैं..!!
Best Hindi Sad Shayari – मै घर मे बैठकर पढता
मै घर मे बैठकर पढता रहा सफर की दुआ
उसके वास्ते … जो मुझसे दूर जा रही थी
Best Hindi Sad Shayari – सिर्फ़ धोखा ही शुद्ध मिलता है
सिर्फ़ धोखा ही #शुद्ध मिलता है
इस ज़माने में , साहिब बाक़ी तो सब में #मिलावट है ..
Best Hindi Sad Shayari – आज इक और बरस बीत गया
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे ।
Hindi Shayari – Koi shikwa bhi nahin
Koi shikwa bhi nahin koi shikayat bhi nahin…!!
Ab hamain tum say wo pehli si mohaBbat bhi nahin…❣️
Shayari Two Line Only – मुझे क़बूल है
मुझे क़बूल है.. हर दर्द.. हर तकलीफ़ तेरी चाहत में..
सिर्फ़ इतना बता दो.. क्या तुम्हें मेरी मोहब्बत क़बूल है..?
Hindi Ghazal Shayari – Dil Ko Patthar Bana Liya
उनके सारे ग़मों को, दिल में सजा लिया हमने !
अपने मोम से दिल को, पत्थर बना लिया हमने !
खुशियों की आहट को जब जब भी सुना दूर से,
दिल पर उदासिओं का, पहरा लगा दिया हमने !
रौशनी की कमीं न हो महसूस उनको कभी भी,
ज़रुरत पड़ी तो अपना ही, दिल जल दिया हमने !
अफ़सोस कि हमें तज़ुर्बा न था ज़िन्दगी जीने का,
बस औरों की आग मे, खुद को जला दिया हमने !
ये कैसा अजीब सा नसीब पाया है हमने भी यारो,
जो खंज़र लिए बैठे हैं, उन्हीं को दिल दे दिया हमने !
Submitted By : शांती स्वरूप मिश्र