दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
~ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Category: Shayari In Hindi Font
Heart Touching Hindi Shayari – Kise Qatil Kahoon
एक क़तरा आंसूं भी, उनसे बहाया न गया !
किसी खौफ से, अपना मुंह उठाया न गया !
मेरी मौत पर भी वो हौसला न जुटा पाये,
शायद दाग़ ए रंजिश, अभी हटाया न गया !
दामन में समेंटे हैं मेरे हज़ार गीत लेकिन,
मेरा कोई तराना, उनसे गुन गुनाया न गया !
किसको क़ातिल कहूँ क्या बताऊँ छोडो भी,
मगर गैरों से तो खंज़र, कभी उठाया न गया !
यकीं था मुझे अपने दिले नादाँ के वहम पर,
मगर हक़ीक़त से परदा, कभी हटाया न गया !
Submitted By : शांती स्वरूप मिश्र
Hindi Mein Ghazal Lyrics – Unka Gunehgaar Ban Jaaon
तमन्ना है मेरी कि, उनका गुनहगार बन जाऊं !
उनके गुलशन का, गुल न सही खार बन जाऊं !
मैं काम का नहीं उनके तो कोई बात नहीं पर,
चाहत है, उनकी नफ़रत का शिकार बन जाऊं !
मेरी इज़्ज़त मेरा ईमान तो उन्हीं से है दोस्तों,
मन है कि, उनके ग़मों का हिस्सेदार बन जाऊं !
उनकी ख़ुशी में छुपी हैं मेरी भी सारी खुशियाँ,
हसरत है, उनकी खुशियों का पहरेदार बन जाऊं !
Submitted By : शांती स्वरूप मिश्र
Hindi Ghazal Shayari – Dil Ko Patthar Bana Liya
उनके सारे ग़मों को, दिल में सजा लिया हमने !
अपने मोम से दिल को, पत्थर बना लिया हमने !
खुशियों की आहट को जब जब भी सुना दूर से,
दिल पर उदासिओं का, पहरा लगा दिया हमने !
रौशनी की कमीं न हो महसूस उनको कभी भी,
ज़रुरत पड़ी तो अपना ही, दिल जल दिया हमने !
अफ़सोस कि हमें तज़ुर्बा न था ज़िन्दगी जीने का,
बस औरों की आग मे, खुद को जला दिया हमने !
ये कैसा अजीब सा नसीब पाया है हमने भी यारो,
जो खंज़र लिए बैठे हैं, उन्हीं को दिल दे दिया हमने !
Submitted By : शांती स्वरूप मिश्र
Heart Touching Ghazal Shayari – Maut Ka Samaan Dhoondhta Hai
न बची जीने की चाहत, तो मौत का सामान ढूंढता है !
क्या हुआ है दिल को, कि कफ़न की दुकान ढूंढता है !
समझाता हूँ बहुत कि जी ले आज के युग में भी थोड़ा,
मगर वो है कि बस, अपने अतीत के निशान ढूंढता है !
मैं अब कहाँ से लाऊं वो निश्छल प्यार वो अटूट रिश्ते ,
बस वो है कि हर सख़्श में, सत्य और ईमान ढूंढता है !
दिखाई पड़ते हैं उसे दुनिया में न जाने कितने हीअपने,
मगर वो तो हर किसी में, अपने लिए सम्मान ढूंढता है !
मूर्ख है “मिश्र” न समझा आज के रिश्तों की हक़ीक़त,
अब रिश्तों से मुक्ति पाने को, आदमी इल्ज़ाम ढूंढता है !
Submitted By : शांती स्वरूप मिश्र
Hindi Ghazal Shayari – Armaan Abhi Baaki Hain
दुनिया के दिए ज़ख्मों के, निशान अभी बाकी हैं !
हम जी रहे हैं इसलिए कि, अरमान अभी बाकी हैं !
देख कर हमें बदल देते हैं लोग अपना रास्ता अब,
शायद आते हैं वो ये देखने कि, प्राण अभी बाकी हैं !
छोड़ देते ये शहर ये गलियां सदा के लिए हम तो,
पर क्या करें कुछ लोगों के, अहसान अभी बाकी हैं !
“मिश्र” लुट तो चुके हैं हम इस दुनिया के बाजार में,
पर घर में मेरी यादों के कुछ, सामान अभी बाकी हैं !
Submitted By : शांती स्वरूप मिश्र
Best Ever 4 Lines Hindi Sher O Shayari – Vaise To Ek Aansoo Bahakar Mujhe Le Jaye
वैसे तो एक आँसू बहाकर मुझे ले जाए
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता
तू छोड़ रहा है तो ख़ता इसमें तेरी क्या
हर शख़्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता
Romantic Ghazal Shayari In Hindi – Ab Na Koi Kami Si Lagti Hai
अब ना कोई कमी सी लगती है
जिन्दगी, जिन्दगी-सी लगती है
हमसफर तुम हो इस सफर में तो
तीरगी रोशनी-सी लगती है
इश्क रहमत भी है इबादत भी
आशिकी बन्दगी-सी लगती है
तेरे चेहरे की मुस्कुराहट से
जीस्त मेरी जुड़ी-सी लगती है
समंदर तुम हो एक प्यासा और
मेरी हस्ती नदी-सी लगती है
सबसे अनमोल तेरी चाहत है
तू मेरी जिंदगी-सी लगती है
Most Inspirational Hindi Poem – Motivational Hindi Shayari
कोशिश कर हल निकलेगा
आज नहीं तो कल निकलेगा ।
अर्जुन के तीर सा निशाना साध ,
जमीन से भी जल निकलेगा ।
मेहनत कर पौधो को पानी दे ,
बंजर जमीन से फल निकलेगा ।
ताकत जुटा हिम्मत को आग दे ,
फौलाद का भी बल निकलेगा ।
जिन्दा रख दिल में उम्मीदों को
समंदर से भी गंगाजल निकलेगा ।
Romantic Shayari 2 Line Mein – Jab Bhi Hoti Hai Guftgu Khud Se
जब भी होती है गुफ्तगु खुद से..
तेरा जिक्र जरूर आता है…!!