Udaas Shayari – Kabhi Kabhi To Chhalak Padti Hain
कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें
उदास होने का कोई सबब नहीं होता
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें
उदास होने का कोई सबब नहीं होता
जहाँ दीवारें उदास देखो चले आना
मेरे घर का पता बहुत आसान है
जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना,
जब दिल चाहे मुलाक़ात कर लेना,
रहते है आपके दिल के किसी कोने मे,
वक़्त मिले तो तलाश कर लेना..
उदास शाम की तन्हाईयों में जलता हुआ,
वो काश आए कभी मेरे पास चलता हुआ I
क़फ़स उदास है यारो सबा से कुछ तो कहो
कहीं तो बाहरे ख़ुदा आज ज़िक्रे यार चले
गुलों में रंग भरे बादे नौबहार चले
ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना,
किसी बात पर निराश मत होना
ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना!
गम हूँ… दर्द हूँ… साज हूँ या.. आवाज हूँ…
बस जो भी हूँ मैं …बस तुम बिन उदास हूँ…
उदास थी कभी सुहानी थी
कोई किस्सा थी या कहानी थी
कितने हिस्सों में बंट गया हूँ मैं
ज़िंदगी थी या खींचातानी थी
जो ज़रा किसी ने छेड़ा छलक जाएंगे आँसूं यारो,
मुझसे कोई ये ना पूछो मेरा दिल उदास क्यूँ है !!
अब सुकूँ है तो भूलने में है
लेकिन उस शख़्स को भुलाए कौन
आज फिर दिल है कुछ उदास उदास
देखिये आज याद आए कौन