Wafa Hindi Shayari – छोड़े न छुटे कभी तोड़े
छोड़े न छुटे कभी, तोड़े ना टूटे कभी,
जो धागा तुमसे जुड़ गया.. वफ़ा का…
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
छोड़े न छुटे कभी, तोड़े ना टूटे कभी,
जो धागा तुमसे जुड़ गया.. वफ़ा का…
तेरे ख़त आज लतीफों जैसा नज़र आया…
खूब हंसी आई जहाँ जहाँ लफ्ज़ वफ़ा आया…
क्यूँ किसी से वफ़ा करे कोई
ख़ुद बुरे हों तो क्या करे कोई
इस अदा से वफ़ा की मिसाल देता हूँ
सवाल करता है कोई तो टाल देता हूँ
उसीसे खाता हूँ अक्सर फरेब मंजिल का
मैं जिसके पाँव से काँटा निकाल देता हूँ
करेगा ज़माना कदर
हमारी भी एक दिन देख लेना ,
बस जरा वफ़ा की बुरी
आदत छूट जाने दो.
इस जमाने में वफ़ा की तलाश ना कर मेरे दोस्त वो वक़्त और था
जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते थे !
सौ ख़ुलूस बातों में सब करम ख़यालों में
बस ज़रा वफ़ा कम है तेरे शहर वालों में
बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना..
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना।
वफ़ा करके भी सितम बेवफा के सहता हूँ,
ऐ मोहब्बत बड़ी बेहयाई से मैं उस बेहया के शहर में रहता हूँ…
ये काफ़ी है कि हम दुश्मन नही है
वफ़ा-दारी का दावा क्यूँ करे हम