बेहिसाब हसरतों के बीच,
तलाश सब की एक ही है
एक टुकड़ा सुकून का।
Category: Zindagi Shayari
Zindagi Hindi Shayari – इन बहारों के साए में
इन बहारों के साए में आ जा, फिर मोहब्बत जवाँ रहे न रहे..
ज़िन्दगी तेरे ना-मुरादों पर, कल तलक मेहरबाँ रहे न रहे..
Zindagi Hindi Shayari – इतना तो ज़िन्दगी में किसी
इतना तो ज़िन्दगी में किसी की ख़लल पड़े
हँसने से हो सुकून ना रोने से कल पड़े
Zindagi Hindi Shayari – ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ख़्वाहिशों
ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ख़्वाहिशों का है.
न तो किसी को ग़म चाहिए
और
न किसी को कम चाहिये
Zindagi Hindi Shayari – “दहशत” सी होने लगी है
“दहशत” सी होने लगी है इस सफ़र से अब …
ए-ज़िन्दगी … कहीं तो पहुँचा दे, ख़त्म होने से पहले
Zindagi Hindi Shayari – उनकी जुस्तजू में गुज़ार दी
उनकी जुस्तजू में गुज़ार दी ज़िन्दगी हमने
वो हैं के हमसे नज़र मिलाने से कतराते है
Zindagi Hindi Shayari – कितना और बदलूँ खुद को
कितना और बदलूँ खुद को, जीने के लिए ऐ ज़िन्दगी .,
मुझमें थोडा सा तो मुझको बाकी रहने दे
Zindagi Hindi Shayari – दो कदम तो सभी चल
दो कदम तो सभी चल लेते हैं पर,
ज़िन्दगी भर साथ कोई नहीं निभाता,
अगर रो कर भुला सकते यादें,
तो हँस कर कोई अपने गम न छुपाता।
Zindagi Hindi Shayari – ज़िन्दगी कभी भी ले सकती
ज़िन्दगी कभी भी ले सकती है करवट,
तू गुमां न कर ।
बुलंदियाँ छू हजार मगर,
उसके लिए कोई गुनाह न कर।।
Zindagi Hindi Shayari – मालूम सबको है ज़िन्दगी बेहाल है…
मालूम सबको है
ज़िन्दगी बेहाल है…
फिर भी पूछते है
क्या हाल है