Anmol Vachan In Hindi – भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।
एक सपने के – टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद ,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ‘ज़िंदगी’ कहते हैं !
जीवन जीना है तो दर्पण की तरह जीओ.,
जिसमें स्वागत सभी का हो,
पर संग्रह किसी का ना हो !
जो व्यक्ति बदले की भावना रखता है
वो
दरअसल अपने ही घावों को हरा रखता है..
साहिल के सुकून… से किसे इनकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है…
वह दिन कभी ना आये, हद से ज्यादा अभिमान हो जाये, बस इनता ही नीचा रखना मेरे खुदा, कि हर दिल दुवा देने को मजबूर हो जाय….
खुद मेँ झाँकने के लिए जिगर चाहिए, दूसरों की शिनाख्त मेँ तो हर शख़्स माहिर है”.
ग़ैरों से पूछती है
तरीका निजात का
अपनों कि साजिशों से
परेशान ज़िन्दगी …………
कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही
इस जहां में कब किसी का दर्द अपनाते हैं लोग ,
रुख हवा का देख कर अक्सर बदल जाते हैं लोग