बेटा – बापू इधर आ ..☺
पिता –
ऐसे नही बुलाते बेटा ,
पापा को इज्जत के साथ बुलाते हैं.
.
बेटा –
बापू इज्जत के साथ इधर आ जा
बेटा – बापू इधर आ ..☺
पिता –
ऐसे नही बुलाते बेटा ,
पापा को इज्जत के साथ बुलाते हैं.
.
बेटा –
बापू इज्जत के साथ इधर आ जा
एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली चमकी बादल गरजे जोर की तूफानी
बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला हो गया
दुखी आदमी आसमान की तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुँच गयी !!
एक कड़वा सत्य…
एक औरत जब गुस्सा हो जाती है
तो
एक घंटे में सब कुछ पैक कर लेती है ।
मगर जब कही घूमने जाना हो तो एक हफते तक सामान पैक नही होता है
1000 लड़कियां सदमे से मर गई
और 500 कौमा में चली गई क्युंकि,
किसी बेवकूफ ने अफवाह फैला दी थी कि…
“GST मतलब Girls Selfie Tax”
सीता से प्यार किया तो राम बन गये
राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये
जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम……बन गये.
और
चुपके चुपके प्यार किया तो बाबा राम रहीम बन गए!
पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ??
शराबी –
क्या करूँ,
मजबूरी थी!
पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ??
शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…
.
“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।”!!
साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसे देख रहा था।
साली (रोमांटिक मुड़ में)-इरादा क्या है? जीजा जी..
जीजा ने उठकर साली को थप्पड़ मार दिया,
मेरे गर्म किए पानी से क्यों नहाई।
लड़की- मेरे पेट में तुम्हारे प्रेम की निशानी है, तुम्हारी कोई चीज है।
लड़का- लेकिन हमने तो आज तक किस भी नहीं किया।
लड़की- अरे तुमने मुझे चॉकलेट दी थी ना, वो मैंने खाई है, अभी पेट में है।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।