मंज़िलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग…!
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता…!!
मंज़िलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग…!
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता…!!
परीक्षा हमेशा अकेले में होती हैं..लेकिन उसका परिणाम सबके सामने होता है..।
इसलिए कोई भी कर्म करने से पहले परिणाम पर जरूर विचार करें …।।
🙏सुभप्रभात🙏
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये !
मुश्किलें बढ़ें तो आसां बन जाये !!
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ !
जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये !!
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है..!!
सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो…
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो..
सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग..
एक नज़र हमको भी देख लो.. ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती..!!
सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये..!!
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है..!!
सुना है आज उनकी आँखों आँशु आ गए।
वो बच्चों को लिखना सिखा रही थी.. कि मोहब्बत ऐसे लिखते है।
सुना था.. मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले |
हमारी बारी आई तो, रिवाज हि बदल गया ||
सुख भोर के टिमटिमाते हुए तारे की तरह है
देखते ही देखते ये ख़त्म हो जाता है …!