मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना.
Tag: २ लाइन्स हिंदी पोएट्री
हिंदी शायरी मोहब्बत पर – ताल्लुक़ टूट कर बाद में जो
ताल्लुक़ टूट कर बाद में जो कुछ भी रह गये,
मगर मोहब्बत में वो पहला मुस्कुराना हमेशा याद आता है…!!
मोहब्बत शेर ओ शायरी – मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा
मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो..
मोहब्बत शायरी २ लाइन में – निगाहों में कोई भी दूसरा चेहरा
निगाहों में कोई भी दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का…..!
मोहब्बत हिंदी पोएट्री – ना शौक दीदार का… ना फिक्र
ना शौक दीदार का… ना फिक्र जुदाई की,
बड़े खुश नसीब हैँ वो लोग जो…मोहब्बत नहीँ करतेँ…
बेस्ट मोहब्बत शायरी – तुमको नाराज ही रहना है तो
तुमको नाराज ही रहना है तो कोई बात करो ,
के चुपचाप रहने से मोहब्बत का गुमान होता है . . !!
मोहब्बत शायरी २ लाइन में – है परेशानियाँ यूँ तो बहुत सी
है परेशानियाँ यूँ तो बहुत सी ज़िंदगी में..
तेरी मोहब्बत सा मगर, कोई तंग नहीं करता…!!
मोहब्बत शायरी हिंदी में – क्यों तुझे पाने के लिये मिन्नते
क्यों तुझे पाने के लिये मिन्नते करु ।
मुझे तुझसे मुहोब्बत है कोइ मतलब तो नहीं ॥
मोहब्बत शायरी २ पंक्ति में – फिर कभी नहीं हो सकती मुहब्बत
फिर कभी नहीं हो सकती मुहब्बत सुना तुमने !!!
वो शख्स भी एक था और मेरा दिल भी एक ।
मोहब्बत हिंदी पोएट्री – वो खेलती है मुझसे मुझे भी
वो खेलती है मुझसे मुझे भी ये पता है ,
पर उसके हाथ का खिलौना होने में भी एक मज़ा है .!