मोहब्बत को हद से गुजर तो जाने दो,
वो रोयेंगे जरूर हमे बिखर तो जाने दो,
अभी ज़िंदा हैं तो एहसास नहीं उनको,
रो कर पुकारेंगे हमे एक दफा मर तो जाने दो।..
Tag: 4 Lines Hindi Poem
4 Lines Hindi Font Shayari – दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
हम यूँ ही तुमसे दिल लगा बैठे,
वो हमें एक लम्हा ना दे पाये अपना,
जिनके लिए हम अपना सारा सुकून गँवा बैठे…
4 Lines Hindi Font Shayari – बादल गरजा पर बरसात नहीं है
बादल गरजा पर बरसात नहीं है,
दिल धड़का पर आवाज़ नहीं है,
बिना हिचकी के गुज़र गया आज का दिन,
क्या एक पल के लिए भी तेरे दिल में मेरी याद नहीं है…
4 Lines Hindi Font Shayari – यादों से ज़िन्दगी खूबसूरत रहेगी
यादों से ज़िन्दगी खूबसूरत रहेगी,
निगाहों में हर पल ये सूरत रहेगी,
कोई ना ले सकेगा कभी आपकी जगह,
इस दोस्त को हमेशा आपकी ज़रुरत रहेगी…
4 Lines Hindi Font Shayari – यूँ मिले कि मुलाक़ात हो ना सकी
यूँ मिले कि मुलाक़ात हो ना सकी,
होंठ काँपे मगर कोई बात ना हो सकी,
मेरी खामोश निगाहें हर बात कह गयी,
और उनको शिकायत है कि कोई बात ना हो सकी…
Heart Touching Hindi Font Shayari – ए दिल चल एक सौदा करते हैं
ए दिल चल एक सौदा करते हैं,
तू मेरे लिए धड़कना छोड़ दे,
मैं उसके लिए तड़पना छोड़ दूँ…