चलने की कोशिश तो करो
दिशायें बहुत हैं।
रास्तो पे बिखरे काँटों से न डरो,
तुम्हारे साथ दुआएँ बहुत हैँ।
Good morning….
Have a great day…..
एक सपने के – टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद ,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ‘ज़िंदगी’ कहते हैं !
ना खुशी खरीद पाता हू
ना ही गम बेच पाता हू
फिर भी मै ना जाने क्यु
हर रोज कमाने जाता हू…
जीवन जीना है तो दर्पण की तरह जीओ.,
जिसमें स्वागत सभी का हो,
पर संग्रह किसी का ना हो !
बहुत ही आसान है, जमीं पे आलीशान
भवनों का बना लेना…
दिल में जगह बनाने में जिन्दगी गुजर
जाया करती है…
सामान कम हो तो सफर का मजा ही कुछ और है,
…. और ….
दिल में अरमान कम हो तो ज़िन्दगी का मजा ही कुछ और है…
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का,
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने !
“मेरे बारे मे कोइ राय मत बनाना गालिब.
मेरा वक्त भी बदलेगा.. तेरी राय भी.”.!!!
जो खानदानी रईस हैं वो, रखते हैं मिजाज़ नर्म अपना..
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है
मैं खुल के हँस रहा हूँ फकीर होते हुए
वो मुस्कुरा भी ना पाया अमीर होते हुए