ज़िन्दगी तूने मुझे तोहफ़े बड़े अनमोल दिये हैं
अश्क़ जितने भी थे सब नाम मेरे तौल दिये हैं
Tag: Ashq Poetry In Hindi
Ashq Hindi Shayari – बेवफ़ाई का मुझे जब भी
बेवफ़ाई का मुझे जब भी ख़याल आता है
अश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं
Ashq Hindi Shayari – अश्क़ अच्छे ही तो हैं
अश्क़ अच्छे ही तो हैं
मसला ग़म बहाने का अगर है,
Ashq Hindi Shayari – ये रोशनी ये हवा क्या
ये रोशनी ये हवा क्या करूँ
मैं ज़माने की दुआ क्या करूँ
मेरी आँखों के अश्क़ रेत हुए
यार दरिया ना हुआ क्या करूँ
Ashq Hindi Shayari – गिरा पलकों से अश्क़ तो
गिरा पलकों से अश्क़ तो सोचा ना था,
रुख़सार पर हाथ तेरे संभाल लेंगे उन्हें !!
Ashq Hindi Shayari – ये ख़यालों की बदहवासी है
ये ख़यालों की बदहवासी है
या तेरे नाम की उदासी है
अश्क़ चेहरे के मरुस्थल में हैं
आँख पानी के घर में प्यासी है…
Ashq Hindi Shayari – ग़मो से उलझकर मुस्कुराना मेरी
ग़मो से उलझकर मुस्कुराना मेरी आदत है
मुझे नाकामियों पे अश्क़ बहाना नहीं आता
Ashq Hindi Shayari – मेरे अश्क़ भी है इसमें
मेरे अश्क़ भी है इसमें, ये शराब उबल ना जाए।
मेरा जाम छूने वाले तेरा हाथ जल ना जाए।
Ashq Hindi Shayari – सोचकर बाज़ार गये था..कुछ अश्क़
सोचकर बाज़ार गये था..कुछ अश्क़ बेचने..
हर खरीददार बोला..तोहफे बिका नहीं करते…!
Ashq Hindi Shayari – छलके थे जो कभी आँखों
छलके थे जो कभी आँखों से मेरी
अश्क़ वो क्यों तेरी आँखों से मिले