चले आते हो बिना वजह खयालो मे,
एक वजह तो बताते दूर होने की..!!
Tag: best 2 lines hindi shayari
मिस यू शेर ओ शायरी – तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी
तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी नही सुनता….!!
जब आता है तो बस आता ही चला जाता है….!!
मिस यू शायरी – ऐ जिंदगी तू सच में बहुत
ऐ जिंदगी तू सच में बहुत ख़ूबसूरत है,
फिर भी तू, उसके बिना अच्छी नहीँ लगती…
याद आने पर शायरी – खूशबू की जंजीरो से सितारो की हदो
खूशबू की जंजीरो से
सितारो की हदो तक…
इस शहर मे सब कुछ है सिर्फ
तेरी कमी है.!!!
मिसिंग यू शेर ओ शायरी – तुम्हारे बगैर ये वक़्त
तुम्हारे बगैर ये वक़्त, ये दिन और ये रात….!!
जान मेरी….!!
गुजर तो जाते हैं मगर, गुजारे नहीं जाते….!!!
मिसिंग यू शायरी हिंदी में – एक तू मिल जाती, इतना काफ़ी
एक तू मिल जाती, इतना काफ़ी था,
सारी दुनियाँ के तलबगार नहीं थे हम..!!
हिंदी शायरी मिस यू – काश कोई एक रात ऐसी भी
काश कोई एक रात ऐसी भी आ जाये,
नींद आ जाये पर तेरी याद न आये…
याद करते हुए शायरी – यह दुनिया भर के झगड़े
यह दुनिया भर के झगड़े, घर के किस्से, काम की बातै ,,,,
बला हर एक टल जाऐ अगर तुम मिलने आ जाऔ।