बड़ी कमजोर मोहब्बत थी
मेरी शायद ..जो बेवफाई पर
नही बल्कि …मेरे तुमसे बस
वक़्त मांगने पर खत्म हो गयी…!!
Tag: Best Bewafai Shayari
Bewafai Hindi Shayari – जिंदगी में बस वो एक
जिंदगी में बस वो एक बार मेरा हो जाता,
तो मैं सारी दुनिया की किताबों से बेवफाई का लफ्ज मिटा देता
Bewafai Hindi Shayari – जाते जाते उसने पलटकर इतना
जाते जाते उसने पलटकर इतना ही कहा मुझसे
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊँ
Bewafai Hindi Shayari – किस्से तो तेरे सरेआम मशहूर
किस्से तो तेरे सरेआम मशहूर थे यहा बेवफाई के.
पर दिल ये नादान किसी पे नही तुझ पे मरता है
Bewafai Hindi Shayari – कभी सूरज ने की होगी
कभी सूरज ने की होगी चांद से मोहब्बत तभी तो चांद में दाग है
और बदले में चांद ने की होगी बेवफाई तभी तो सूरज में आग है
Bewafai Hindi Shayari – बेवफाई उसकी मिटा के आया
बेवफाई उसकी मिटा के आया हूँ
ख़त उसके पानी में बहा के आया हूँ
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ
Bewafai Hindi Shayari – मैं नहीं जानती बेवफाई किसे
मैं नहीं जानती बेवफाई किसे कहते हैं..
बस इतना पता है की जब दिल भर जाता है तो छोड़ जाते है लोग
Bewafai Hindi Shayari – जिसकी मोहब्बत में मरने के
जिसकी मोहब्बत में
मरने के लिए तैयार थे हम
आज उसी की बेवफाई ने
हमें जीना सीखा दिया
Bewafai Hindi Shayari – मेरा प्यार सच्चा था इस
मेरा प्यार सच्चा था इस लिये तेरी याद आती है….
अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है तो अब यादों मे मत आना.
Bewafai Hindi Shayari – तेरी बेवफाई ने मेरा ये
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है;
मैं नहीं रोता लोग मुझे देख कर रोते हैं