2 Lines Hindi Font Shayari – मोहब्बत तो बस दिल देखकर ही की जाती है
मोहब्बत तो बस दिल देखकर ही की जाती है,
चेहरा देख कर के तो लोग सौदा करते हैं….
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
मोहब्बत तो बस दिल देखकर ही की जाती है,
चेहरा देख कर के तो लोग सौदा करते हैं….
वो नदियां नहीं आँसू थे मेरे जिनपर वो कश्ती चलाते रहे,
मंज़िल मिले उन्हें ये चाहत थी मेरी,इसीलिए हम आँसू बहाते रहे…
मुझे भीख की खुशियाँ मंज़ूर नहीं,
मैं जीता हूँ अपनी तकलीफों में भी नवाबों की तरह…
आँखों में आ जाते हैं आँसू फिर भी लबों पे हँसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारों, जिस से करते हैं,उसी से छुपानी पड़ती है..
उस नज़र की तरफ ना देखो जो तुम्हे देखने को इंकार करती है,
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को ही देखो जो तुम्हारा ही इंतज़ार करती है…
नफरत को हज़ार मौके दो कि वो मोहब्बत बन जाए,लेकिन
मोहब्बत को एक भी ऐसा मौका नादो कि वो नफरत बन जाए….