मेरे जिस्म से उसकी खुशबु आज भी आती है,
मैंने फुरसत में कभी सीने से लगाया था उसे
Tag: Best Jism Shayari
Jism Hindi Shayari – जिस्म को जिस्म की ही
जिस्म को जिस्म की ही तलाश है
इसे इश्क न कहो ये महज प्यास है
Jism Hindi Shayari – ख़ाक थी और जिस्म ओ
ख़ाक थी और जिस्म ओ जाँ कहते रहे
चंद ईंटों को मकाँ कहते रहे
Jism Hindi Shayari – तमाम जिस्म को आँखें बना
तमाम जिस्म को आँखें बना के राह तको
तमाम खेल मोहब्बत में इंतिज़ार का है
Jism Hindi Shayari – जला है जिस्म जहाँ दिल
जला है जिस्म जहाँ दिल भी जल गया होगा
कुरेदते हो जो अब राख ज़ुस्तज़ु क्या है।।
Jism Hindi Shayari – जिस्म पर जो निसान है
जिस्म पर जो निसान है जनाब,
वो तो सारे बचपन के है,
बाद के तो सारे दिल पर लगे है
Jism Hindi Shayari – कुछ इस तरह से बसे
कुछ इस तरह से बसे हो तुम मेरे अहसासों में
जैसे धड़कन दिल में, मछली पानी में, रूह जिस्म में…
Jism Hindi Shayari – जिस्म की दरारों से रूह
जिस्म की दरारों से रूह नज़र आने लगी है…
बहुत अंदर तक तोड़ गया है इश्क़ तुम्हारा।।
Jism Hindi Shayari – तमन्ना तेरे जिस्म की होती
तमन्ना तेरे जिस्म की होती
तो छीन लेते दुनिया से
इश्क तेरी रूह से है इसलिए
खुदा से मांगते हैं तुझे
Jism Hindi Shayari – रात को वो
रात को वो थकन से लड़ता है
जिस्म दिन भर जेहन से लड़ता है