किस्मत पर एतबार किसको हैं,..
मिल जाये खुशी इंकार किसको हैं..
कुछ मजबूरियां हैं मेरे दोस्त..
वरना जुदाई से प्यार किसको हैं….
Tag: Best Judai Shayari
Judai Hindi Shayari – जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की
वक्त हर मंजिल दिखा देता है;
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई में
वक्त सबको जीना सिखा देता है।
Judai Hindi Shayari – जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की वक्त हर मंजिल दिखा देता है;
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई में वक्त सबको जीना सिखा देता है।
Judai Hindi Shayari – तुझे चाहा तो इजहार न
तुझे चाहा तो इजहार न कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके
तूने मांगी भी तो अपनी जुदाई मांगी
और हम थे कि इन्कार न कर सके
Judai Hindi Shayari – कोई वादा नही फिर भी
कोई वादा नही फिर भी तेरा इंतेज़ार है,
जुदाई के बाद भी तुमसे प्यार है,
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही
मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार है
Judai Hindi Shayari – कोशिश तो होती है कि
कोशिश तो होती है कि तेरी हर ख्वाहिश पूरी करूं,,
पर डर लगता है कि तू कहीं मुझसे जुदाई ना मांग ले…!!
Judai Hindi Shayari – नन्हा सा दिल पहाड़ जैसी
नन्हा सा दिल
पहाड़ जैसी जुदाई कैसे सह पायेगा
पूछेगा कोई आपकी कहानी
बताओ ये दिल कैसे कह पायेगा??
Judai Hindi Shayari – बेवफ़ा वक़्त था तुम थी
बेवफ़ा वक़्त था तुम थी या मुक़्क़दर मेरा,
बात इतनी ही है के अंजाम जुदाई निकला
Judai Hindi Shayari – अब जुदाई के सफ़र को
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
Judai Hindi Shayari – तमन्ना से नहीं तनहाई से
तमन्ना से नहीं तनहाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं रुसवाई से डरते हैं,
मिलने की तो चाहत हैं,
पर मिलने के बाद जुदाई से डरते हैं !