तुम्हारा हर अंदाज़ अच्छा है,
सिवा हमें नज़र अंदाज़करने के
Tag: Best Najar Shayari
Najar Hindi Shayari – इस कदर हम आपकी मोहब्बत
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए;
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हो गए;
आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था;
आँख बंद कर हम फिर आपके सपनों में खो गए।
Najar Hindi Shayari – ये सोचना ग़लत है कि
ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं,
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं।
Najar Hindi Shayari – हर मुलाकात…मे महसूस यही होता
हर मुलाकात…मे महसूस यही होता है, मुझसे कुछ तेरी नजर…पूछ रही हो जैसे।
राह चलते हुए अक्सर ये गुमाँ होता…वो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसे!
Najar Hindi Shayari – लोग पूछते है कौन सी दुनिया
लोग पूछते है,
कौन सी दुनिया में जीते हो,
हमने भी कह दिया,
मोहब्बत में दुनिया कहां,
नज़र आती है
Najar Hindi Shayari – जिधर वो हैंसब उधर देख
जिधर वो हैं,सब उधर देख रहे हैं,
हम देखने वालों की नज़र देख रहे हैं!!
Najar Hindi Shayari – ना जाने कौन से कोहरे में
ना जाने कौन से
कोहरे में तुम गुम हो गए
ना मैं नज़र आती हूँ तुमको
न तुम नज़र आते हो मुझको
Najar Hindi Shayari – आज वीरान अपना घर देखा
आज वीरान अपना घर देखा
तो कई बार झाँक कर देखा
पाँव टूटे हुए नज़र आए
एक ठहरा हुआ खंडर देखा
Najar Hindi Shayari – देखा है आज मुझे भी
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है।
Najar Hindi Shayari – बुझी बुझी नज़र में..तेरी तलाश
बुझी बुझी नज़र में..तेरी तलाश लिऐ
भटक रहे है..हम..खुद की लाश लिऐ.