रिश्तों में नज़ाकत हो
हर दिल में शराफ़त हो,
इंसान के अंदर का
इंसान बस सलामत हो
Tag: Best Nazakat Shayari
Nazakat Hindi Shayari – ज़िन्दगी भी मुझसे बे-अदबी से
ज़िन्दगी भी मुझसे बे-अदबी से पेश आने लगी है,
इसको भी वक़्त की नज़ाकत का एहसास हो चला.
Nazakat Hindi Shayari – उठा के फूलों की पत्ती
उठा के फूलों की पत्ती नज़ाकत से मसल दी
इशारों में कह दिया हम दिल का ये हाल करते है
Nazakat Hindi Shayari – नाज़ है गुल को नज़ाकत
नाज़ है गुल को, नज़ाकत पे चमन में ऐ ‘जौक ‘,
उसने देखे ही नहीं नाज़ो -नज़ाकत वाले….!!
Nazakat Hindi Shayari – कुछ ठोकरों के बाद नज़ाकत
कुछ ठोकरों के बाद नज़ाकत आ गई मुझ में …..!
मैं अब दिल के मशवरों पर भरोसा नहीं करता …!
Nazakat Hindi Shayari – उसकी हर एक अदाएँ मुझे
उसकी हर एक अदाएँ मुझे घायल करती हैं ।
समझ नही आ रहा इसे उसकी नज़ाकत कहूँ या फिर क़यामत।।
Nazakat Hindi Shayari – उस नज़ाकत का बुरा हो
उस नज़ाकत का बुरा हो वो भले हैं तो क्या
हाथ आवें तो उन्हें हाथ लगाए न बने
Nazakat Hindi Shayari – ये सलीका ये नज़ाकतये सज़दा
ये सलीका ये नज़ाकत,ये सज़दा और ये इबादत,
काफ़िर,लगता है तुझे किसी फ़रिश्ते ने छू लिया है
Nazakat Hindi Shayari – नज़ाकत ले के आँखों में
नज़ाकत ले के आँखों में वो उसका देखना .. तौबा
ईलाही हम इन्हें देखें – के उनका देखना देखें
Nazakat Hindi Shayari – ये हुस्न ये अदा ये
ये हुस्न ये अदा ये नज़ाकत ये बांकपन
सब खूबियां है तुझमें एक वफ़ा के सिवा