सर्दियों की काली ठंडी रात में छत पर,
तेरे मेरे ख्वाब की बात हो..
चाँद की सफ़ेद चादर ओढ़े तेरी खामोशियाँ सुने…..
Tag: Best Raat Shayari
Raat Hindi Shayari – वो इश्क़ ही क्या
वो इश्क़ ही क्या
जो एक दूसरे की यादों में
रात भर करवटें ना बदले
Raat Hindi Shayari – जूनून – ए – इश्क़
जूनून – ए – इश्क़ था, तो कट जाती थी रात ख़्यालो में
सज़ा – ए – इश्क़ आई, तो हर लम्हां सदियों सा लगने लगा …
Raat Hindi Shayari – दिन ख़्वाब को पलकों पे
दिन ख़्वाब को पलकों पे सजाने में गुज़र जाय
रात आये तो नींदों को मनाने में गुज़र जाय ।।
Raat Hindi Shayari – कहीं किसी रोज़ यूँ भी
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता
हमारी हालत तुम्हारी होती
जो रात हमने गुज़ारी मर के
वो रात तुमने गुज़ारी होती
Raat Hindi Shayari – आँखों को सब की नींद
आँखों को सब की नींद भी दी ख़्वाब भी दिए
हम को शुमार करती रही दुश्मनों में रात ..
Raat Hindi Shayari – दिन हुआ है तो रात
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.
Raat Hindi Shayari – चाँद खिड़की से झाकेगा आदतन…
चाँद खिड़की से झाकेगा आदतन…,
चांदनी फिरसे दिल जलाएगी….
रात तनहा….सहर तक जाएगी…
Raat Hindi Shayari – तेरे वादे को कभी झूट
तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा
कल की रात भी दरवाज़ा खुला रखूँगा
Raat Hindi Shayari – इक सुब्ह है जो हुई
इक सुब्ह है जो हुई नहीं है
इक रात है जो कटी नहीं है