जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना,
जब दिल चाहे मुलाक़ात कर लेना,
रहते है आपके दिल के किसी कोने मे,
वक़्त मिले तो तलाश कर लेना..
Tag: Best Udaas Shayari
Udaas Hindi Shayari – जहाँ दीवारें उदास देखो चले
जहाँ दीवारें उदास देखो चले आना
मेरे घर का पता बहुत आसान है
Udaas Hindi Shayari – उदास शाम की तन्हाईयों में
उदास शाम की तन्हाईयों में जलता हुआ,
वो काश आए कभी मेरे पास चलता हुआ I
Udaas Hindi Shayari – क़फ़स उदास है यारो सबा
क़फ़स उदास है यारो सबा से कुछ तो कहो
कहीं तो बाहरे ख़ुदा आज ज़िक्रे यार चले
गुलों में रंग भरे बादे नौबहार चले
Udaas Hindi Shayari – ज़िन्दगी में कभी उदास मत
ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना,
किसी बात पर निराश मत होना
ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना!
Udaas Hindi Shayari – गम हूँ… दर्द हूँ… साज
गम हूँ… दर्द हूँ… साज हूँ या.. आवाज हूँ…
बस जो भी हूँ मैं …बस तुम बिन उदास हूँ…
Udaas Hindi Shayari – उदास थी कभी सुहानी थी
उदास थी कभी सुहानी थी
कोई किस्सा थी या कहानी थी
कितने हिस्सों में बंट गया हूँ मैं
ज़िंदगी थी या खींचातानी थी
Udaas Hindi Shayari – जो ज़रा किसी ने छेड़ा
जो ज़रा किसी ने छेड़ा छलक जाएंगे आँसूं यारो,
मुझसे कोई ये ना पूछो मेरा दिल उदास क्यूँ है !!
Udaas Hindi Shayari – अब सुकूँ है तो भूलने
अब सुकूँ है तो भूलने में है
लेकिन उस शख़्स को भुलाए कौन
आज फिर दिल है कुछ उदास उदास
देखिये आज याद आए कौन
Udaas Hindi Shayari – न जाने क्यों ये शाम
न जाने क्यों ये शाम उदास कर देती हैं
हर रोज,
महसूस यूँ होता हैं जैसे बिछड़ रहा हैं कोई
धीरे धीरे…