कौन कहता है कि वक़्त सब कुछ भुला देता है।
ये तो इंसान की आदत है कि वो वक़्त को भुला देता है।
Tag: Best Vakt Shayari
Vakt Hindi Shayari – वक़्त का पता नही चलता
वक़्त का पता नही चलता अपनों के साथ
लेकिन अपनों का पता चल जाता है वक़्त के साथ
Vakt Hindi Shayari – जब चले जायेंगे तुझे छोड़कर
जब चले जायेंगे तुझे छोड़कर वक़्त सिखायेगा
क्या होती है कदर चुपचाप प्यार करने वालो की
Vakt Hindi Shayari – तेरे जाने के बाद भी
तेरे जाने के बाद भी तुझे ही महसूस किया
मेरी नज़र ने हर वक़्त तुझे ही तलाश किया…
Vakt Hindi Shayari – ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार
ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार करो
हर नयी सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिसका इंतज़ार है
अपने रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो
Vakt Hindi Shayari – लगता था की ज़िन्दगी को
लगता था की ज़िन्दगी को बदलने में वक़्त लगेगा,
पर क्या पता था बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा !!
Vakt Hindi Shayari – दर्द की एक बाढ़ यूँ
दर्द की एक बाढ़ यूँ हमको बहा कर ले गई…
या तो हम चीख़े नहीं या वक़्त ही बहरा रहा…
Vakt Hindi Shayari – न करो ज़ुर्रत; किसी के
न करो ज़ुर्रत; किसी के वक़्त पर हँसने की।
ये वक़्त है जनाब; चेहरे याद रखता है।
Vakt Hindi Shayari – लोग कहते हैं.. दुआ क़ुबूल
लोग कहते हैं.. दुआ क़ुबूल होने का भी वक़्त होता है..
हैरान हूँ मैं किस वक़्त मैंने तुझे नहीं माँगा..?
Vakt Hindi Shayari – वो वक़्त वो लम्हे कुछ
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है आपको!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?