धूप भी खुल के कुछ नहीं कहती
रात ढलती नहीं, थम जाती है
सर्द मौसम की एक दिक्कत है
याद तक जम के बैठ जाती है
Tag: Best Winter Shayari
Winter Hindi Shayari – मेरी ज़िन्दगी में तेरी याद
मेरी ज़िन्दगी में, तेरी याद भी उसी तरह है,
जैसे सर्दी की चाय में, अदरक का स्वाद…
Winter Hindi Shayari – काश तुम भी हवा की
काश तुम भी हवा की तरह होती,
रजाई थोड़ी सी खुलती और तुम अंदर आ जाती।
Winter Hindi Shayari – मौसम बहुत सर्द है चलो
मौसम बहुत सर्द है,
चलो ऐ दोस्तों ….
गलतफहमियों को आग लगाते है….
Winter Hindi Shayari – अच्छा सुनो सर्दी तो कम होने
अच्छा सुनो,
सर्दी तो कम होने का नाम ही नही ले रही बिल्कुल तुम्हारी बेरुखी की तरह..
Winter Hindi Shayari – सर्द रातों की तन्हाई में
सर्द रातों की तन्हाई में दिल अपना कुछ यूँ बहलातें हैं…
कुछ उनका लिखा दोहरातें हैं कुछ अपना लिखा मिटाते हैं…
Winter Hindi Shayari – ऐ सर्दी इतना न इतरा
ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर हिम्मत है तो जून में आ।।
Winter Hindi Shayari – वक़्त सर्द है थोड़ा बाहों का
वक़्त सर्द है थोड़ा
बाहों का सहारा ले ले ज़रा
तुझे लग न जाये ठण्ड
मेरी यादों को ओढ़ ले ज़रा
Winter Hindi Shayari – ना जाने किस रैन बसेरे
ना जाने किस रैन बसेरे की तलाश है… इस चाँद को…!
रात भर बिना कम्बल ,भटकता रहता है इन सर्द रातों में…..!!
Winter Hindi Shayari – कुछ इस तरह से साथ
कुछ इस तरह से साथ मेरे हमसफ़र चले
साये से जैसे जिस्म कोई बेख़बर चले
ख़ामोशियों का सर्द अँधेरा है इस कदर
यूँ अजनबी से यार न जाने किधर चले