जब वफा की बात आयी तो हम ने
दिल निकाल कर हथेली पर रख दिया,
वो कहने लगे कोई और बात करो
ऐसे खिलोनो से हम रोज़ खेलते हैं !
Tag: Bewafa boyfriend Ke Liye Shayari
Gum Shayari – Har Raat Jaan Boojkar
हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला…
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले…..
Romantic Sad Shayari – Aaj Kisi Ki dua Ki Kami Hai
आज किसी की दुआ की कमी है,
तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें,
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है.
Sad Heart Touching Sher O Shayari – Ek Ajeeb Dastaan Hai
एक अजीब दास्तान है मेरे अफसाने की..
मैने पल पल कोशिश उसके की पास जाने की,
किस्मत थी मेरी या साजिश थी ज़माने की,
दूर हुई मुझसे इतना जितनी उमीद थी करीब आने की.
Very Very Sad Shayari – Uski Baaton Ko Baar Baar Yaad Karke Roye
उसकी बातों को बार बार याद करके रोये,
उसके लिये दर पे फरियाद करके रोये,
उसकी खुशी के लिये उसको छोड दिया फिर,
उसे किसी ओर के साथ आबाद करके रोये.
Tanhai Shayari – Meri Yaadein Mera Chehra Meri Baatein Rulayengi
मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी,
हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों मे,
जहाँ तन्हा मिलोगे तुम तुम्हे रातें रुलायेंगी
Yaadein Shayari – Bahot Ajib Hoti Hai
Bahot Ajib Hoti Hai Ye Yaade Bhi Mohabbat Ki,
Jin Palo Me Hum Roye The,
Unhein Yaad Karke Hume Hansi Aati Hai,
Or Jin Palo Me Hanse The,
Unhe Yaad Karke Rona Aata Hai..!!