हसीनाओ की आदत ही होती है जलाने की,
तुम चिराग बन बैठे यही तुम्हारी भूल है।
Tag: Bhool Hindi Shayari
Bhool Hindi Shayari – हम तस्लीम करते
हम तस्लीम करते हैं ,हमे फुर्सत नही मिलती…..
मगर…जब याद करते हैं तो, ज़माना भूल जाते हैं…..!!
Bhool Hindi Shayari – रोज़ करता हूँ इरादा तुझ
रोज़ करता हूँ इरादा तुझ को भूल जाने का,
रोज़ थोड़ा-थोड़ा खुद को भूलने लगा लगा हूँ अब।
Bhool Hindi Shayari – किस तरह खत्म करेँ उन
किस तरह खत्म करेँ उन से रिश्ता..!!
जिन्हे सिर्फ सोचते ही सारी कायनात भूल जाते है..
Bhool Hindi Shayari – हम पर जो गुजरी है
हम पर जो गुजरी है क्या तुम सुन पाओगे
नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे,
बहुत दुख दिए हैँ तकदीर और दोस्तो ने
बैठो मेरे पास मोहब्बत भूल जाओगे
Bhool Hindi Shayari – वो हमें भूल गया हो
वो हमें भूल गया हो तो अजब क्या है फ़राज़,
हम ने भी मेल-मुलाक़ात की कोशिश नहीं की !
Bhool Hindi Shayari – तेरी चाहत में हम ज़माना
तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये,
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को,
बस एक तुझे ही बताना भूल गये..
Bhool Hindi Shayari – हाथ मेरे भूल बैठे दस्तकें
हाथ मेरे भूल बैठे दस्तकें देने का फ़न
बन्द मुझपर जबसे उसके घर का दरवाजा हुआ
Bhool Hindi Shayari – तुझे भूल कर जीना कैसा
तुझे भूल कर जीना कैसा होता
कोई खुद से रहे बेवफा वैसा होता
Bhool Hindi Shayari – याद करने की हम ने
याद करने की हम ने हद कर दी मगर
भूल जाने में तुम भी कमाल करते हो