एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से;
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से;
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी;
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से!
जनम दिवस का हार्दीक अभ्निनंदन!
Tag: Birthday Shayari Hindi Mein
Birthday Hindi Shayari – आज अलग लग रहा है
आज अलग लग रहा है सूरज, जो अपनी रोशनी को लेकर आया,
आज अलग गाना गा रही है चिड़िया, जो उसने चहकाया,
आज सारे फूलोंका खिलना, लग रहा है उनका मुस्कुराना,
आज का दिन ही अलग है मेरे दोस्त, तेरा जनमदिन है आया
जनमदिन की शुभ कामनाए!
Birthday Hindi Shayari – बहुत बहुत मुबारक हो ये
बहुत बहुत मुबारक हो ये समां;
बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ;
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश;
आपके जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ।
जन्म दिन मुबारक।
Birthday Hindi Shayari – जन्मदिन के ये लम्हें मुबारक
जन्मदिन के ये लम्हें मुबारक
आँखों में बसे ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकरआई हैआपके लिए
वो खुशियों की सौगात मुबारक
Happy Birthday
Birthday Hindi Shayari – गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि बहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार – बार आपको.
जन्मदिन कि शुभकामना.
Birthday Hindi Shayari – हर दिन से प्यारा लगता
हर दिन से प्यारा लगता है हमे ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नही चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो ज़न्मदिन आपको.
Birthday Hindi Shayari – तुम्हारी इस अदा का जवाब
तुम्हारी इस अदा का जवाब क्या दूँ;
अपने प्यारे से दोस्त को उपहार क्या दूँ;
कोई अच्छा सा फूल होता, तो माली से मंगवाता;
जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ।
जन्म दिवस मुबारक, मेरे दोस्त।
Birthday Hindi Shayari – जरूर तुमको किसी ने दिल
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा.
मायूस हुवे होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदा ने जब ज़मीन पर तुम्हे उतारा होगा.
जन्मदिन मुबारक..
Birthday Hindi Shayari – कामयाबी के हर सिखर पर
कामयाबी के हर सिखर पर तुम्हारा नाम होगा;
तुम्हारे हर कदम पर दुनियां का सलाम होगा।
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, ऐ मेरे दोस्त;
हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा।
जन्म दिवस मुबारक हो।
Birthday Hindi Shayari – दोस्त तू है मेरा सबसे
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा
मेरे भी ना नज़र लगे तुझे
कभी उदास ना हो तेरे यह चेहरा जो बड़ा है प्यारा..