हमको अब हसरत नहीं रही किसीको पाने की,
अब तो बस चाहत है मोहब्बत को भूल जाने की…
Tag: Chahat Poetry In Hindi
Chahat Hindi Shayari – ना चाहत ना मोहब्ब्त ना
ना चाहत, ना मोहब्ब्त, ना इश्क,
और ना वफा..!!
.
.
कुछ भी नहीं था उस शक्स के पास
सिवाये हुस्न के..!!
Chahat Hindi Shayari – वो छा गये है कोहरे
वो छा गये है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ,
न कोई दूसरा दिखता है ना देखने की चाहत है.
Chahat Hindi Shayari – ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये
Chahat Hindi Shayari – धीरे धीरे हम भी खो
धीरे धीरे हम भी खो रहे है वजह किसी की चाहत है।
चलो ये भी आजमा कर देख ले हैं कितनी राहत है.।।
Chahat Hindi Shayari – बिन बात के ही रूठने
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है
Chahat Hindi Shayari – रास्तों का इल्म था हम
रास्तों का इल्म था हम को न सम्तों की ख़बर
शहर-ए-नामालूम की चाहत मगर करते रहे
Chahat Hindi Shayari – बारिश की बूँदों में झलकती
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं..!!!
Chahat Hindi Shayari – इक मेरी ही चाहत से
इक मेरी ही चाहत से परहेज है उनको
न जाने किस हकीम से दवा लेते हैं वो।।
Chahat Hindi Shayari – हमारी गलतियों से कही टूट
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना