जिसके हिस्से में रात आयी है…..
यकीनन उसके हिस्से में चाँद भी होगा….!!
Tag: Chand Hindi Shayari
Chand Hindi Shayari – अपनी दुनिया के बेरंग अंधेरों
अपनी दुनिया के बेरंग अंधेरों के लिए
रात भर जाग कर….एक चाँद चुराया है मैंनें….
Chand Hindi Shayari – तारों मे अकेले चाँद जगमगाता
तारों मे अकेले चाँद जगमगाता है
मुश्किलो मे अकेला इन्सान डगमगाता है
काँटों से मत घबराना मेरे दोस्त
क्योंकि काँटो मे ही एक गुलाब मुस्कुराता है
Chand Hindi Shayari – मैंने जब भी देखा चाँद
मैंने जब भी देखा चाँद को चाँद में दाग देखा है
जब जब देखा तुमको तुम को बेदाग़ देखा है ..
Chand Hindi Shayari – सितारे भी जाग रहे हो
सितारे भी जाग रहे हो, रात भी सोई ना हो,
ऐ चाँद मुझे वहाँ ले चल जहाँ मेरे चाँद🌜 के सिवा कोई ना हो !!
Chand Hindi Shayari – कल रात चाँद बिल्कुल आप
कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था …
वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर,
और वैसे ही.. आप की तरह दूर।
Chand Hindi Shayari – लो तुमको चाँद कह दिया
लो तुमको चाँद कह दिया मैंने
चाँद भी अक्सर छिप ही जाता है
तुम भी तो मिलते और छिपते हो
फिर भी दिल तुमको ही चाहता है..
Chand Hindi Shayari – मुहब्बत में झुकना कोई अजीब
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं..
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए..
Chand Hindi Shayari – जब जब देखा चाँद को
जब जब देखा चाँद को . तू उसमें नज़र आई
किस्मत में नहीं , पर मेरी रातों में जरूर शामिल है…
Chand Hindi Shayari – बेचैन इस क़दर था कि
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर