मुर्गी ने बत्तख् से शादी कर ली
मुर्गा:
हम मर गये थे क्या?
मुर्गी:
मै तो तुमसे ही शादी करना चाहती थी
पर मम्मी पापा चाहते थे लड़का नेवी में हो.
मुर्गी ने बत्तख् से शादी कर ली
मुर्गा:
हम मर गये थे क्या?
मुर्गी:
मै तो तुमसे ही शादी करना चाहती थी
पर मम्मी पापा चाहते थे लड़का नेवी में हो.
पिता: उदास क्यों है बेटा?
बेटा: नहीं बता सकता आपको।
पिता: अपना दोस्त समझ के बता दे।
बेटा:
अब क्या बताऊं यार..
…तेरी भाभी iPhone मांग रही है।
दे थप्पड़, दे थप्पड़, दे थप्पड़!
हंसी के लिए ग़म कुर्बान,
ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान,
दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,
और
अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाये
तो…
साला दोस्त भी कुर्बान
नहीं जा पाया आज मंदिर
तो घर में ही माँ के पैर दबा लिए
माँ की ममता भावनाओ में बह निकली,
जमा के 2 लात दी और बोली…
या तो तू ठीक से पैर दबा ले या फिर मोबाइल चला ले।
बापू अपने कुँवारे बेटे से – बेटा बाहर देखी गली मे ढो़ल किसके बज रहे हैं?
कुंवारा बेटा – जिसके माँ बाप समझदार हैं उनके बज रहे हैं।
130km/hr की स्पीड से उड़ती हुई चप्पल मिली ।
ग्रामर की टीचर पप्पू से –
“संदीप अब शराब नहीं पीता है।
“इसमें संदीप क्या है ??
पप्पू –
इसमें संदीप माता रानी का भगत है और
उसने नवरात्रा रखा हुआ है।
लड़का:
डैड मम्मी नहीं है घर पे,
आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके….
लड़की:
तू रहने दे कमीने,
ऐसे ही एक बार बुला के बरतन धुलवाया था मुझसे!!
टीचर: चाँद पर पहला कदम किसने रखा?
पप्पू: नील आर्मस्ट्रांग ने।
टीचर: और दूसरा?
पप्पू: दूसरा भी उसी ने रखा होगा…लंगड़ी खेलने थोड़े ही गया होगा।
एक भिखारी को लोटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया
दूसरा भिखारी : तुने मंदिर क्युं बनवाया ?
पहला भिखारी : इसके सामने अब मैं अकेले ही भिख मागुंगा
दूसरा भिखारी :
Solid investment life long tension free & tax free,
दोस्त, तु तो मोदी का भी over take किया!
पत्नी : सुनो जी, महिलाओं को भी अब शनि मंदिर में प्रवेश का अधिकार मिल गया है.
पति : बहुत बढ़िया हुआ, अब शनि देव को भी मालूम पड़ेगा कि साढ़ेसाती किसे कहते हैं..