पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ??
शराबी –
क्या करूँ,
मजबूरी थी!
पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ??
शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!
पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ??
शराबी –
क्या करूँ,
मजबूरी थी!
पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ??
शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है..!!
सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो…
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो..
सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग..
एक नज़र हमको भी देख लो.. ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती..!!
सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये..!!
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है..!!
सुना है आज उनकी आँखों आँशु आ गए।
वो बच्चों को लिखना सिखा रही थी.. कि मोहब्बत ऐसे लिखते है।
सुना था.. मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले |
हमारी बारी आई तो, रिवाज हि बदल गया ||
सुख भोर के टिमटिमाते हुए तारे की तरह है
देखते ही देखते ये ख़त्म हो जाता है …!
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते…!
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते..