Best 4 Lines Shayari – गम के सागर में कभी डूब ना जाना
गम के सागर में कभी डूब ना जाना
कभी मंजिल ना मिले तो टूट ना जाना
ज़िन्दगी में अगर महसूस हो कमी दोस्त की
अभी मैं ज़िंदा हूँ, यह भूल ना जाना
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
गम के सागर में कभी डूब ना जाना
कभी मंजिल ना मिले तो टूट ना जाना
ज़िन्दगी में अगर महसूस हो कमी दोस्त की
अभी मैं ज़िंदा हूँ, यह भूल ना जाना
Tuje Dekhe Bina Teri Tasveer Bana Du
Tuje Mile Bina Tera Haal Bata Du
Hai Meri Dosti Me Itna Dum
Teri Aankho Ke Aansu Apni Aakho Se Gira Du
Teri dosti ne bohat kuch sikhla diya,
Meri khamosh duniya ko jaise hasa diya,
Karzdaar hoon main khuda ka,
Jiss ne mujhe aap jaise dost se mila diya…
Kuch Ehsason Ke Saye Dil Ko Chu Jate Hain,
Kuch Manzar Dil Mein Utar Jate Hain,
Bejan Gulshan Mein Bhi Phool Khil Jate Hain,
Jab Zindagi Mein Aap Jaise Dost Mil Jate Hain.
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक
सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक
हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखरी सास तक
भरी महफ़िल मे
दोस्ती का जिक्र हुआ।
हमने तो सिर्फ़ आप की ओर देखा
और लोग वाह-वाह कहने लगे
यकीनन इश्क़ लाजवाब है
पर दोस्ती से थोडा कम है
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और इबादत में बस नियत साफ़ रखना !!
दिन हुआ है तो रात भी होगी..
हो मत उदास, कभी बात भी होगी..
इतने प्यार से दोस्ती की है..
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू