Anmol Vachan In Hindi, Hindi Suvichar And Motivational Shayari

जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता,
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता..

Best Shayari In 2 Lines – मेहरबान होकर बुला लो मुझे जिस वक़्त

मेहरबान होकर बुला लो मुझे जिस वक़्त,
मैं गया वक़्त नहीं की फिर आ भी ना सकूँ…..


Vakt Hindi Shayari – वक़्त का पता नही चलता

वक़्त का पता नही चलता अपनों के साथ
लेकिन अपनों का पता चल जाता है वक़्त के साथ


Vakt Hindi Shayari – ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार

ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार करो
हर नयी सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिसका इंतज़ार है
अपने रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो


1 2