हिंदी शेर ओ शायरी – उसकी जीत से होती है ख़ुशी

उसकी जीत से होती है ख़ुशी मुझ को,
यही जवाब मेरे पास अपनी हार का था


उदासी भरी हिंदी शायरी – मुझे किसी ने पूछा दर्द की

मुझे किसी ने पूछा दर्द की कीमत क्या है.
मैने कहा मुझे नहीं पता, लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते है!


२ पंक्ति में शायरी – तू रात भर करवटें बदलती है

तू रात भर करवटें बदलती है मुझमें. .
मैं सलवटों-सा बचा रह जाता हूँ सुबह.


1 2 3 13