प्यार भरी शायरी – तेरा ज़िक्र..तेरी फ़िक्र..तेरा एहसास..तेरा ख्याल…
तेरा ज़िक्र..तेरी फ़िक्र..तेरा एहसास..तेरा ख्याल…
तू खुदा तो नहीं…. फिर हर जगह क्यों हे…!!
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
तेरा ज़िक्र..तेरी फ़िक्र..तेरा एहसास..तेरा ख्याल…
तू खुदा तो नहीं…. फिर हर जगह क्यों हे…!!
तुझमेँ और मुझमेँ फर्क है सिर्फ इतना.
तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ.. और मेरा सब कुछ है तू…
लम्हों का इश्क नहीं…..सदियों की इबादत है..!🌷
🌷कैसे करे शिकायत…हर साँस को तेरी चाहत है..!!
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर…
फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर…!!
मोहब्ब्ते और भी बढ़ जाती है, जुदा होने से..
तुम सिर्फ मेरे हो, इस बात का ख्याल रखना…
ये ना समझना कि खुशियो के ही तलबगार है हम,
तुम अगर अश्क भी बेचो तो उसके भी खरीदार है हम !
कुछ खास नही बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी .. !!
हर रात का आखरी खयाल और हर सुबह की पहली सोच हो तुम…!!!
चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो तुम मेरे और पट आये तो हम तेरे.
कोई ऐतराज़ नहीं है बिखरने से मुझको,
तुम अगर अपनी बाहों में संभालने की ज़हमत करो…
मैं आदत हुँ उसकी वो ज़रुरत हैं मेरी,
मैं फरमाईश हुँ उसकी वो इबादत हैं मेरी।