मिसिंग यू शायरी हिंदी में – एक तू मिल जाती, इतना काफ़ी

एक तू मिल जाती, इतना काफ़ी था,
सारी दुनियाँ के तलबगार नहीं थे हम..!!


आप की याद में शायरी – दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे

दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना |

याद करते हुए शायरी – यह दुनिया भर के झगड़े

यह दुनिया भर के झगड़े, घर के किस्से, काम की बातै ,,,,
बला हर एक टल जाऐ अगर तुम मिलने आ जाऔ।


हिंदी शायरी मिस यू – काश कोई एक रात ऐसी भी

काश कोई एक रात ऐसी भी आ जाये,
नींद आ जाये पर तेरी याद न आये…