Two Line Hindi Shair O Shayri – March Shayari
कितने गम दिये मैंने, कितनी खुशी दी तुमने,
मार्च का महीना आ गया है आ तू भी हिसाब कर ले…!
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
कितने गम दिये मैंने, कितनी खुशी दी तुमने,
मार्च का महीना आ गया है आ तू भी हिसाब कर ले…!
तुम्हारे बगैर ये वक़्त, ये दिन और ये रात….!!
जान मेरी….!!
गुजर तो जाते हैं मगर, गुजारे नहीं जाते….!!!
तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी नही सुनता….!!
जब आता है तो बस आता ही चला जाता है….!!
Nadiyon Ka Naseeb Hai
Samunder Mein Sama Jana
Tanha Zindagi Har Kisi
Ko Bojh Lagti Hai ARIF..
Submitted By : Mohd.Arif “Cheetal” Muzaffarnagari
एक तू मिल जाती, इतना काफ़ी था,
सारी दुनियाँ के तलबगार नहीं थे हम..!!
मुझसे नफरत ही करनी है
तो इरादे मजबूत रखना….
जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी..
ऐ जिंदगी तू सच में बहुत ख़ूबसूरत है,
फिर भी तू, उसके बिना अच्छी नहीँ लगती…
यह दुनिया भर के झगड़े, घर के किस्से, काम की बातै ,,,,
बला हर एक टल जाऐ अगर तुम मिलने आ जाऔ।
Mohabbt ek aisi bimari hai ,
jo karta hai wo bhi tadpta hai jo ni karta hai wo bhi …
Submitted By : Raaz Verma
चले आते हो बिना वजह खयालो मे,
एक वजह तो बताते दूर होने की..!!