प्यार की दर्द भरी शायरी – ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ
ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझ से,
ये रूठे हुए लोग मुझ से मनाये नहीं जाते…
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझ से,
ये रूठे हुए लोग मुझ से मनाये नहीं जाते…
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में..,
जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए॥….
अगर मैं भी मिजाज़ से पत्थर होता
तो खुदा होता या तेरा दिल होता …..?
एक न एक दिन मै ढूँढ ही लूंगा तुमको…..
ठोकरे जहर तो नही के खा भी ना सकूँ !!
कल रात चाँद बिकुल उनके जैसा था
वही नूर….. वही गरूर……वही सरूर,
वही उनकी तरह…… हमसे कोसो दूर ।।।
अजीब सा जहर है तेरी यादों मै..!!
मरते मरते मुझे सारी ज़िन्दगी लगेगी…!!
इस ‘नहीं ‘का कोई इलाज नहीं…….
रोज़ कहते हैं आप आज नहीं….!!
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी…
आया था एक शख्स मेरा दर्द बाँटने….
रुखसत हुआ तो अपना भी गम दे गया मुझे….
कल तुझसे बिछड़ने का फैसला कर लिया था,
आज अपने ही दिल को रिश्वत दे रहा हूँ..