Ashq Hindi Shayari – ज़िन्दगी तूने मुझे तोहफ़े बड़े
ज़िन्दगी तूने मुझे तोहफ़े बड़े अनमोल दिये हैं
अश्क़ जितने भी थे सब नाम मेरे तौल दिये हैं
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
ज़िन्दगी तूने मुझे तोहफ़े बड़े अनमोल दिये हैं
अश्क़ जितने भी थे सब नाम मेरे तौल दिये हैं
बेवफ़ाई का मुझे जब भी ख़याल आता है
अश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं
अश्क़ अच्छे ही तो हैं
मसला ग़म बहाने का अगर है,
ये रोशनी ये हवा क्या करूँ
मैं ज़माने की दुआ क्या करूँ
मेरी आँखों के अश्क़ रेत हुए
यार दरिया ना हुआ क्या करूँ
गिरा पलकों से अश्क़ तो सोचा ना था,
रुख़सार पर हाथ तेरे संभाल लेंगे उन्हें !!
ये ख़यालों की बदहवासी है
या तेरे नाम की उदासी है
अश्क़ चेहरे के मरुस्थल में हैं
आँख पानी के घर में प्यासी है…
ग़मो से उलझकर मुस्कुराना मेरी आदत है
मुझे नाकामियों पे अश्क़ बहाना नहीं आता
मेरे अश्क़ भी है इसमें, ये शराब उबल ना जाए।
मेरा जाम छूने वाले तेरा हाथ जल ना जाए।
सोचकर बाज़ार गये था..कुछ अश्क़ बेचने..
हर खरीददार बोला..तोहफे बिका नहीं करते…!
छलके थे जो कभी आँखों से मेरी
अश्क़ वो क्यों तेरी आँखों से मिले