Barsaat Hindi Shayari – आँख भर आई किसी से

आँख भर आई किसी से जो मुलाक़ात हुई
ख़ुश्क मौसम था मगर टूट के बरसात हुई


Barsaat Hindi Shayari – टूट पड़ती थीं घटाएं जिनकी

टूट पड़ती थीं घटाएं जिनकी आंखें देख कर
वो भरी बरसात में तरसे हैं पानी के लिए


Barsaat Hindi Shayari – चाहते हो भीगना बरसात मे

चाहते हो भीगना बरसात मे
तो मेरी इन आँखो मैं देखो
ये बरसात तो सब के लिए होती है
लेकिन ऐ मेरे दोस्त
ये आँखे सिर्फ़ तुम्हारे लिए रोती है


1 2