Dua Hindi Shayari – तुम्हारी दुनिया से जाने के
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद;
हम तुम्हें हर एक तारे में नज़र आया करेंगे;
तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना;
और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद;
हम तुम्हें हर एक तारे में नज़र आया करेंगे;
तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना;
और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
सुना है *”आंसू बहने से”* कुछ “दर्द”
कम हो जातेे हैं…
तुम “*जुदाई”* में मुझे रोने की “दुआ देना”….
ये इम्तियाज़ ज़रूरी है अब इबादत में
वही दुआ जो नज़र कर रही है लब भी करें
ना जाने दिल क्यूँ खिचा जाता है तुम्हारी तरफ़
कहीं तुमने मुझे पाने की दुआ तो नही माँग ली
मन करता है आज दुआ ओँ का समंदर बहा दूँ
तेरे लिए खुदा से हर तरह की ख़ुशियाँ माँग लूँ
ऐ ज़िंदगी….!
मुश्किलों के सदा हल दें
थक न सके हम ..!
फुर्सत के कुछ पल दे …!
दुआ है दिल से
सबको सुखद आज
और बेहतर कल दे…
मैंने पूछा अपने खुदा से ,क्यो मेरी दुआ उसी वक्त नहीं सुनता
तो खुदा ने मुस्कुरा कर कहा “में तो तेरे गुनाहो की सज़ा भी उसी वक़्त नहीं देता “
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई
हर दुआ हो कबूल, हर आरजू हो पूरी,,
खुदा आपकी हर ख्वाहिश माँगने से पहले करे पूरी
ये रब अपने पास मेरी दुआ अमानत रखना
रहती दुनिया तक उसको सलामत रखना
मेरी आँखो के सारे दीप बुझा देना पर
उसकी आँखो के सारे ख्वाब पुरे करना